पंचायत चुनाव: 13-14 साल के मासूम भी बना दिए वोटर, कैसे घटेगा वोटर जनसंख्या अनुपात

Uncategorized

panchayat-electionफर्रुखाबाद: (राजेपुर) पंचायत चुनाव के में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी अभी से ढोलक गले में टांग कर घूम रहे है| सीट पर कब्जा करने के लिये कानून व निर्वाचन आयोग का भी डर पास नही भटकने दे रहे| जिसके चलते बीएलओ के द्वारा मन माफिक वोट बना दिये गये| बीएलओ व ग्रामीण मामला पकड़ में आने पर एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रहे है| वहीँ राज्य चुनाव आयोग जनसंख्या के मुकाबले वोटर संख्या ज्यादा होने पर जिला प्रशासन की नाक में दम में किये हुए है| एक अनुमान के मुताबिक अभी भी जिले में लगभग 1 लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता है|

अमृतपुर तहसील की ग्राम पंचायत नगला केवल में ग्रामीणों ने बीएलओ कमलेश वर्मा पर आरोप लगाया है कि वह मिली भगत के चलते एक ही पार्टी के फर्जी वोट बना रहे है| ग्रामीणों का आरोप है की बीएलओ ने 13 वर्षीय विकास पुत्र जगदीश, जो की कक्षा नौ में पढ़ता है उसकी उम्र 19 साल दिखाकर उसका वोट बना दिया| इसी गाँव का निवासी 15 वर्षीय भानु प्रताप पुत्र अनिल व 14 वर्षीय चन्दन पुत्र फुल सिंह को बीएलओ ने 20 वर्ष का दिखाकर वोट बना दिया| जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है|

बीएलओ कमलेश शर्मा ने बताया गाँव के लोग दबाब बनाकर वोट बनबाना चाहते है तभी इस प्रकार की गलती हो जाती है|