आनंद राजपूत हत्या कांड के रहस्य से जल्द उठेगा पर्दा: पुलिस अधीक्षक

Uncategorized

aanad-rajput-1फर्रुखाबाद: जनपद में पुलिस के पिछले होमवर्क को पूरा कराने में जुटे जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में कहा की पुलिस जनपद में अबैध कारोबार, सट्टा, जुआ, हिस्ट्रीशीटर, जिला बदर अपराधियों को सूची बद्द कर कार्यवाही करेगी| उन्होंने कहा जिस थाने में अपराधिक धटना का खुलासा जल्द नही हुआ उस थानाध्यक्ष पर भी कार्यवाही होना तय समझो| उन्होंने पत्रकारों से कहा की बीते 7 फरवरी 2013 को ग्राम रामनगर कुड़रिया प्राथमिक विद्यालय में तैनात आनंद प्रकाश वर्मा उर्फ लवली पुत्र ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना की जाँच पुन: शूरू करा दी गयी है| उसकी जाँच दरोगा मुकेश को दी गयी है| जल्द हत्यारों तक पुलिस के हाथ पंहुच जायेगे|

क्या थी घटना
sp dineshग्राम रामनगर कुड़रिया प्राथमिक विद्यालय में तैनात आनंद प्रकाश वर्मा उर्फ लवली पुत्र ओमप्रकाश सुबह अपने विद्यालय कुड़रिया में पहुंचे। जहां रोज की भांति सहायक अध्यापिका कांती राठौर निवासी कन्हऊ पुर याकूबपुर मोहम्मदाबाद व शिक्षामित्र राजेश्वरी भी पहुंचीं। एक अन्य शिक्षामित्र जयसिंह का स्थानांतरण ग्राम मदनापुर में पहले ही हो चुका है। प्रात: वहां पहुंचे प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश वर्मा ने मिड डे मील बनवाने के लिए राशन लेने जाने की बात कही व रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके अपने साथ विद्यालय में ही पढ़ने वाले कक्षा सात के छात्र मुकेश को अपनी बाइक पर बैठाया और विद्यालय में मौजूद शिक्षिका कांती से कहा कि वह राशन लेने जा रहे हैं। इसके बाद आनंद प्रकाश वर्मा छात्र मुकेश को अपनी बाइक संख्या यूपी 76 जे 9949 पर बैठाकर वहां से चले गये।

विद्यालय से कुछ दूरी पर एक मोड़ पर पहले से ही घात लगाये अपाचे सवार तीन बदमाश प्रधानाध्यापक के इंतजार में खड़े थे। जैसे ही प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश वहां से गुजरे अपाचे बाइक सवार एक युवक ने आनंद प्रकाश से रुकने को कहा। लेकिन अध्यापक ने गाड़ी नहीं रोकी वल्कि गाड़ी की रफ्तारी थोड़ी धीमी कर ली। जिस पर अपाचे सवार तीनो हमलावरों में से दो पैदल प्रधानाध्यापक की गाड़ी के साथ साथ दौड़ने लगे। बाइक चला रहा बदमाश अपने मुहं में कपड़ा बांधे हुए था।कुछ दूरी पर दोनो पैदल चल रहे हमलावरों ने अध्यापक से गांव अलापुर का पता पूछा। जिस पर प्रधानाध्यापक ने रुक कर तकरीबन 5 मिनट तक दोनो हमलावरों से बातचीत की। यह नजारा पीछे बैठा मुकेश देख रहा था। तभी उसमें से एक हमलावर ने तमंचा निकालकर प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश वर्मा की कनपटी से दो फायर कर दिये व तमंचा लहराते हुए फरार हो गये थे । गोली लगते ही आनंद प्रकाश घटना स्थल पर ही बाइक सहित गिर गये। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी | फायर की आवाज सड़क के किनारे कुछ कन्डे पाथ रहीं महिलाओ ने भी सुनी। गांव के ही एक ग्रामीण अशोक की पत्नी ने हमलावरों को हत्या करके भागते हुए जाते देखा तो टोकने का प्रयास किया। जिस पर हमलावरों ने उसकी तरफ तमंचा सीधा कर दिया। जिससे वह चुपचाप बैठ गयी। हमलावर आसानी से निकल गये। मौके पर 315 बोर का एक कारतूस का खोखा भी पड़ा पाया गया।

प्रधानाध्यापक के गोली मारकर हत्या कर देने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी। प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश वर्मा सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के भांजे भी थे। जानकारी हुई तो उर्मिला अपने पति रामकृष्ण राजपूत के साथ मौके पर पहुंचीं थी ।