प्यार मोहब्बत के चक्कर में बीटेक छात्र को गोली से उड़ाया

Uncategorized

कानपुर। शहर के एक निजी इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक कर रहे एक छात्र की आज दोपहर कल्याणपुर इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गयी, पुलिस को पहली नजर में यह प्यार मोहब्बत से जुड़ा मामला लगता है और उसे पालीटेक्निक के कुछ सीनियर छात्रों पर शक है। डीआईजी राजेश राय ने बताया कि इटावा जिले का रहने वाला गुजंन त्रिवेदी (22) यहां के एक निजी इंजीनियरिंग कालेज अंबेडकर टेक्निकल इंस्टीटयूट में बीटेक थर्ड इयर का छात्र था। वह केमिकल इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहा था। आज दोपहर पालीटेक्निक के कुछ सीनियर छात्रों ने उसे कल्याणपुर के विनायकपुरम इलाके में बुलाया।

जब वह छात्र यहां आ गया तो उन्होंने उसे गोली मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार हमलावर छात्रों की संख्या करीब छह थी और उसमें से तीन लड़को ने गुंजन को रोका और तीन आसपास निगाह रख रहे थे । इन्हीं तीन छात्रों ने उसके सिर और सीने में पिस्तौल से चार पांच गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। लेकिन पुलिस का कहना है कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई।

सूत्रों का यह भी कहना है कि दो युवको को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। डीआईजी ने बताया कि पहली नजर में पूछताछ में यह जानकारी लगी है कि किसी लड़की से कुछ प्यार मोहब्बत का चक्कर था जिससे गुंजन और पालीटेक्निक के छात्रों में दुश्मनी हो गयी थी और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। मामले की जांच चल रही है और असलियत का पता जांच के बाद ही पता लग सकेंगा। इस सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नही किया गया है लेकिन पालीटेक्निक के कुछ छात्रों से पूछताछ की जा रही है। गुंजन के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज उसके घर वालो को सूचित कर दिया गया है।