पेट्रोल पम्पो पर हुई लूट में बीए व इंटर के छात्रों को पुलिस ने भेजा जेल

Uncategorized

lutere1फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते 9 फरवरी 2015 को राजेपुर थाना क्षेत्र के निबिया चौराहे के निकट बाइक सबार लुटेरो ने मैनेजर को गोली मारकर उसके पास से लाखो की लूट कर ली थी| घटना के लगभग 6 माह बाद भी खुलासा ना होने पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने रुख कड़ा किया तो पुलिस फर्जी खुलासे का तानाबाना बुनने में लग गयी थी | घटना के खुलासा करने के लिये उसने इंटर व बीए के छात्रों को पकड़ा है| जिसको सत्यता का रूप देने के लिये थाने में घंटो पुलिस के आला अधिकारी मिडिया व एसपी की आँखों में मिर्चा झोकने के लिये योजना बनाई| वही 9.50 लाख रुपये ठंडी सड़क पर स्थित गुप्ता पेट्रोल पम्प के मालिक विजय गुप्ता पुत्र देवेन्द्र गुप्ता से लूट करने का भी खुलासा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कर दिया|

पुलिस ने जनपद एटा नयागाँव परमनगर हाल पता आवास विकास निवासी इंटर के छात्र शिवम् राठौर पुत्र मुन्नू सिंह राठौर व ग्राम पिथमा निवासी मोहन राठौर को दबोचा है| पुलिस ने दर्शाया है कि मुखबिर कि सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौतम, स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव ने फ़ोर्स के साथ दबिश देकर दोनों आरोपियों कोचाचूपुर मोड़ से पकड़ा है| पुलिस ने दोनों के पास से दो 315 बोर के तमंचे व पांच कारतूस बरामद दिखाये है| इसके साथ ही लूटी गयी 5 लाख 59 हजार रुपये की धनराशि की जगह मात्र नौ हजार रुपये बरामद दिखाये है| उनके पास से एक लाल रंग की टाटा सूमो हरियाणा नम्बर की बरामद हुई है|

वही सूत्रों की माने तो दोनों आरोपी युवक बीते चार दिन पूर्व पांचाल घाट पर अपने एक परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये थे| उन्हें पुलिस ने पांचाल घाट के पुल से हिरासत में ले लिया| आरोपियों का कहना है कि एक असरदार सपा विधायक के इशारे पर पुलिस से गलत तरीके से उन्हें फंसा दिया है|

थानाध्यक्ष राजेपुर नरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है|
पहली घटना
थाना राजेपुर के ग्राम निविया के निकट कृष्णा फिलिंग स्टेशन है| जिसके मालिक कृष्ण वीर सिंह भी सिबिल लाइन फतेहगढ़ में ही रहते है| अजय मिश्रा बीते चार सालो से उनके पम्प पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है| सोमबार 9 फरवरी 2015 को दोपहर बाद अजय मिश्रा एक सेल्स मैंन नीलेश कुमार निवासी पूर्वी गौटिया राजेपुर के साथ बैग में 5 लाख 59 हजार रुपये लेकर फतेहगढ़ स्थित बैंक आफ इंडिया में जमा करने के लिए बाइक से निकले| सेल्स मैंन पीछे बैग लेकर बैठा था| तभी पेट्रोल पम्प से कुछ दुरी पर निबिया चौराहे के निकट दो बाइक सबार पीछे से आये और पीछे से ही गोली चला दी| अजय मिश्रा ने बताया की गोली पीछे बैठे नीलेश के कान को छूटी हुई अजय मिश्रा के दाहिने कंधे में जा लगी| नकाबपोश बदमाशो ने तमंचा लहराते हुए नीलेश से बैग छीन लिया और फतेहगढ़ की तरफ भाग गए|
दूसरी घटना
बीते 16 अगस्त को नगर कोतवाली अंतर्गत ठंडी सड़क पर स्थित गुप्ता पेट्रोल पम्प के मालिक विजय गुप्ता पुत्र देवेन्द्र गुप्ता निवासी आवास विकास अपने सेल्समेन नरेंद्र से 9.50 लाख रुपये लेकर कार से ठंडी सड़क स्थित आईडीबीआई बैंक में जमा करने के लिए कैश लेकर कार से बैंक पहुंचे थे तभी गुप्ता की कार के पीछे से तीन बाइको पर 6 लुटेरे आये और एक बदमाश ने विजय के सर पर तमंचा सटा दिया वही दुसरे ने कार में ही बैठे सेल्समैन नरेन्द्र के तमंचा लगा दिया और कार में रखा कॅश का झोला लूट लिया घटना के समय कार लगभग बैंक के सामने ही खड़ी थी| जबकि बदमाशो ने अपनी मोटरसाईकिले घटना स्थल से लगभग 25 मीटर दूर खड़ी की थी तीनो पर एक एक बदमाश मोटरसाईकिल स्टार्ट करे खड़े थे| लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मोटरसाईकिलो पर सबार हुये और आईटीआई की तरफ फरार हो गये थे |