यूपी में पंचायत चुनावों में भाजपा लड़ेगी आरपार की लड़ाई

Uncategorized

panchayat-electionलखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली मर्तबा पूरे दमखम से उतर रही भारतीय जनता पार्टी आरपार की तैयारी में है। चुनावी कमान संभाले प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर क्षेत्रीय स्तर पर तैयारियों की समीक्षा पूरी करने के बाद शुक्रवार से लखनऊ में दो दिन डेरा डालेंगे। रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और जिम्मेदारियां सौंपेंगे।

पंचायत चुनाव प्रभारी शिवप्रताप शुक्ल का कहना है कि संगठन स्तर पर तैयारियां पूरी है। वार्ड वार प्रभारी नियुक्त करने के साथ जिला पंचायत के उम्मीदवार चयन को जिलों में कमेटी बना दी है, जिनकी संस्तुति के आधार पर अधिकृत प्रत्याशी घोषित होंगे। स्थानीय विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेताओं को चुनावी जीत का लक्ष्य भी सौंपा जाएगा। पंचायत चुनाव के परिणाम से विधायकों व सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा। मिशन -2017 का पूर्वाभ्यास मान लड़े जा रहे पंचायत चुनाव में प्रत्येक छोटे बड़े कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी। मतदाता सूची से लेकर आरक्षण प्रक्रिया की निगरानी को अनुभवी कार्यकर्ताओं को लगाया जा रहा है। प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह का कहना है कि पंचायत चुनाव में युवाओं को अधिकतम अवसर मिलेगा।

अवध में प्रशिक्षण महाभियान कल से

भाजपा का पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाभियान की अवध क्षेत्र में आठ अगस्त से शुरुआत होगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुटबिहारी वर्मा ने बताया कि लखीमपुर और सीतापुर की कार्यशाला आठ अगस्त को लखीमपुर में होगी। उद्घाटन महामंत्री संगठन सुनील बंसल करेंगे और महेंद्र सिंह एवं सुनील ओझा मौजूद रहेंगे। 15 अगस्त को रायबरेली में आयोजित तीन जिलों लखनऊ महानगर, जिला एवं रायबरेली की कार्यशाला में डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, वीरेंद्र तिवारी व अनूप गुप्ता रहेंगे। इसी दिन हरदोई में उन्नाव एवं हरदोई जिले की कार्यशाला में हृदयनारायण दीक्षित एवं सुरेश खन्ना तथा बाराबंकी की कार्यशाला में दिनेश शर्मा एवं पंकज सिंह और गोंडा की कार्यशाला में सत्यदेव सिंह, अनुपमा जायसवाल व अनिल तिवारी भाग लेंगे।

मुलायम को दिख रही पराजय : भाजपा

लखनऊ सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रदेश सरकार के मंत्रियों को चुनाव हराने की चेतावनी पर भाजपा प्रवक्ता डा. चंद्रमोहन ने कहा कि सपाइयों को अभी से पराजय नजर आने लगी है। मुलायम की स्वीकारोक्ति पहली बार नहीं, वरन वह