चिकित्सको ने कालीपट्टी बांध दर्ज कराया विरोध

Uncategorized

dr brjesh singhफर्रुखाबाद: अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ० राजवीर सिंह के साथ बीते दिनों सीएमओ कार्यालय में हुई मारपीट के मामले में लोहिया अस्पताल के चिकित्सको ने काली पट्टी बांध कर काम किया|

बीते दिनों नगर के आवास विकास स्थित माया हास्पिटल में बाग लकूला मसेनी की महिला दुर्गा पत्नी विमल शाक्य व उसके नवजात की मौत हो गई थी| जिसके बाद अस्पताल के लाइसेन्स को निलंबित कर दिया गया था| बाद में अस्पताल संचालक हाई कोर्ट से निलंबन आदेश को निरस्त करने का स्टे ले आये | वही अस्पताल में हुई जाँच रिपोर्ट में गडबड़ी करने वाले सीएमओ, एसीएमओ, व लिपिक के खिलाफ परिजनों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर मोर्चा खोल दिया था| दो दिन पूर्व आक्रोशित परिजनों ने सीएमओ कार्यालय का घेराब किया और उनका पुतला भी फूंक दिया| उसी दौरान पंहुचे एसीएमओ डॉ० राजवीर पंहुचे| जिसके बाद आक्रोशित महिलाओ ने उनके साथ मारपीट कर दी थी|

अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ० राजवीर सिंह के साथ हुई मारपीट के विरोध में प्रांतीय चिकित्सीय सेवा संध ने विरोध दर्ज कराया है|बुधवार को लोहिया अस्पताल के चिकित्सको ने कार्यदिवस पर हाथो में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया| सेवा संघ के सचिव डॉ० धर्मेन्द्र सिंह ने बताया की घटना का प्रांतीय चिकित्सीय सेवा संध कड़ा विरोध करता है| इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी किया जायेगा|