अपहत युवती के पानी मांगने पर उसे दी गई शराब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मारूती वैन सवार युवकों ने बीती रात फ़िल्मी अंदाज में राह चलती युवती को अगवाह कर लिया और करीब डेढ़ घंटे बाद उसे छोड़ दिया| इस दौरान युवती ने जब पानी माँगा तो उसे पीने को शराब दी गयी|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी जलालुद्दीन की १६ वर्षीय पुत्री कुमारी खुशनुमा बीती रात १०:३० बजे अपनी दादी मुन्नी वेगम आदि परिजनों के साथ शीशम बाग़ मजलिस कार्यक्रम में जा रही थीं| जब वह फतेहगढ़ चौराहे के निकट कुमार पेट्रोल पम्प के निकट से गुजर रही थीं उसी समय दो युवकों ने खुशनुमा को पकड़कर घसीटा और वैन में डालकर पी डब्लू डी तिराहे की ओर भाग गए|

पुलिस कप्तान के भय से पुलिस ने जलालुद्दीन की तहरीर पर मोहल्ले के ही युसूफ के पुत्र आशू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली| घटना की जानकारी होने पर मुस्लिम समाज के लोग कोतवाली पहुँच गए जिन्होंने पुलिस पर युवती को बरामद करने का दवाव डाला| उधर खुशनुमा करीब डेढ़ घंटे बाद कोतवाली पहुँच गई| उसने बताया कि वैन में मारूती चालाक के अलावा अपहरण करने वाले दोनों युवक मुंह ढके हुए थे|

युवती खुशनुमा ने बताया कि जब मैंने पीने के लिए पानी मांगा तो उन लोगों ने पीने के लिए शराब की वोतल दी| शोर मचाने पर थप्पड़ मारे तथा पिता को मार डालने की धमकी दी| पुल मंडी रामचंद्र समाशी स्थल के निकट वैन धीमी करके धक्का देकर गिरा दिया जिससे माथे पर चोट लगी है|

जिला कन्नौज के पूर्तिकार्यालय के कर्मचारी जलालुद्दीन ने बताया कि पड़ोसी आशू के परिजन चाहते है कि हम सस्ते में अपना मकान बेंचकर मोहल्ले से चले जाएँ| पुलिस ने बीती रात ही छापा मारकर आशू को हिरासत में ले लिया, टैम्पो ड्राईवर आशू ने बताया कि मेरी इन लोगों से बोलचाल तक नहीं है|