लखनऊ:यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आइसीएसई/ आइएससी की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं वर्ष 2015 में उत्तीर्ण करने वाले मेधावियों को बांटे जाने वाले लैपटॉप खरीदने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है। लैपटॉप खरीदने के लिए चालू वित्तीय वर्ष के बजट में उपलब्ध 99 करोड़ रुपये और प्रति नग 25000 रुपये की अनुमानित कीमत के आधार पर फिलहाल 39600 मेधावियों को लैपटॉप बांटने का लक्ष्य है। लैपटॉप खरीदने की प्रक्रिया आइटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अभिमत के अनुसार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विचार विमर्श के बाद किया जाएगा।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले मेधावियों को समान संख्या में लैपटॉप बांटे जाएंगे। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आइसीएसई/ आइएससी बोर्ड के लाभार्थियों की संख्या संबंधित बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में तय की जाएगी। कुल लाभार्थियों में 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक और 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के होंगे।
जिलावार व बोर्डवार लक्ष्य तय होने पर संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक अपने कार्यक्षेत्र में संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से मेधावी विद्यार्थियों की सत्यापित व प्रमाणित सूचियां प्राप्त की जाएंगी। जिला स्तर पर मेधावी छात्र/छात्राओं की अलग-अलग सूची तैयार की जाएगी। अल्पसंख्यक और अनुसूचित जाति/जनजाति का प्रतिनिधित्व इन दोनों सूचियों में संयुक्त रूप से सुनिश्चित किया जाएगा। इन छात्र-छात्राओं की सूची अलग से भी तैयार की जाएगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा सूचियों का परीक्षण कर सुनिश्चित करेगी कि उनमें शामिल लाभार्थियों का सत्यापन और प्रमाणीकरण ठीक से किया गया है। समिति के संतुष्ट होने पर मेधावी छात्र-छात्राओं की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशक के माध्यम से शासन को संस्तुति सहित भेजी जाएगी। खरीदे गए लैपटॉप को जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा जिलाधिकारी की मंजूरी से जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के किसी कक्ष में सुरक्षित रखा जाएगा और तय समय पर उनका वितरण किया जाएगा।