ट्रक से कुचलकर मेडिकल कालेज की दलित महिला कर्मी की मौत

Uncategorized

mnjusriफर्रुखाबाद:डियूटी पर आ रही मेडिकल कालेज बधार की महिला सफाई कर्मी की ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी| पुलिस ने शव को लोहिया अस्पताल भिजवाया|
थाना मेरापुर के गाँव दुल्लामी निवासी 45 वर्षीय फूलश्री मेडिकल कालेज बधार में सफाई कर्मचारी थी| गुरुवार को सुबह सात बजे वह अपने पति रमेश वाल्मीकि के साथ साइकिल से मेडिकल कालेज आ रही थी| तभी मोहम्दाबाद संकिसा रोड पर राजीव नगर के पास मोहम्दाबाद से संकिसा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सबार के टक्कर मार दी| जिससे उसकी फूलश्री ट्रक के नीचे आ गयी| उनकी ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी| घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने उनके शव को लोहिया अस्पताल के शव गृह रखा दिया| कुछदेर बाद सूचना मिलने पर महिला के परिजन मौके पर पंहुचे| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है|