जवानी में किये दुष्कर्म में सिपाहियों को बुढ़ापे में 10 साल की सजा

Uncategorized

convicted up policeफर्रुखाबाद: घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म के मामले में जनपद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इटावा में तैनात सिपाही जीवन लाल और रिटायर्ड कांस्टेबल रतीराम को दस साल की सजा सुनाई है। चार्जशीट में आरोपी बनाये गये चार सिपाहियों में से एक रामनाथ सरोज को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया। चौथे आरोपी कालीचरन की मुकदमे की सुनवाई के दौरान मौत हो गई।

कंपिल निवासी पीड़ित महिला ने विगत 28 मई 1996 को कंपिल थाना में कांस्टेबिल रतीराम व जीवन लाल और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। तहरीर में महिला ने आरोप लगाया था कि सिपाही रतीराम व जीवन लाल ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसकी ननद के साथ भी छेड़छाड़ व मारपीट भी की। मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने घटना के समय थाना कंपिल में तैनात सिपाही रतीराम व जीवन लाल के अलावा सिवारा चौकी में तैनात कांस्टेबिल कालीचरन व रुदायन चौकी के सिपाही रामनाथ सरोज के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। घटना के चार साल बाद ही वर्ष 2000 में सिपाही कालीचरन की मौत हो गयी।फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई के दौरान पुलिस के गवाहों व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता शिशुपाल ¨सह यादव की पैरवी के आधार पर सोमवार को अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल मोबीन ने सिपाही रतीराम व जीवन लाल को दुष्कर्म के मामले में धारा 376 के अंतर्गत दस वर्ष के सश्रम कारावास और 25-25 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने पर दो वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। जबरन घर में घुसने के मामले में धारा 452 में तीन-तीन वर्ष की सजा व 5-5 हजार रुपये का जुर्माना और छेड़छाड़ के मामले में धारा 354 के अंतर्गत दो-दो वर्ष का कारावास व 2-2 हजार रुपये अर्थदंड लगाया गया है। साक्ष्यों के अभाव में न्यायालय ने तीसरे आरोपी व कन्नौज में तैनात कांस्टेबल रामनाथ सरोज को दोषमुक्त कर दिया।

‘सिपाही रामनाथ सरोज भी दुष्कर्म का आरोपी था। पुलिस ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। रामनाथ को सजा दिलाने को वह उच्चन्यायालय में अपील करेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को अपील की अनुमति के लिये लिखा जायेगा।’
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/farrukhabad-12483095.html#sthash.4a2paaQb.dpuf