माया हास्पिटल में तोड़फोड़, कई कर्मचारी घायल

Uncategorized

maaya haspitalफर्रुखाबाद:शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर स्थित माया हास्पिटल में मरीज की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने जमकर कोहराम मचाया| अस्पताल में तोड़फोड़ के साथ कर्मचारियों से भी मारपीट कर दी| जिससे कई कर्मचारी घायल हो गये| घटना के सम्बन्ध में शहर कोतवली में तहरीर व एक नम्बर भरोसे का पर शिकायत की गयी है|

अस्पताल के चिकित्सक डॉ० सतीश राजपूत ने बताया की बुधवार सुबह तकरीबन दस बजे कन्नौज जनपद के छिवरामऊ निवासी मरीज शना पत्नी असलम को लेकर उसके परिजन आये| मरीज की हालत गम्भीर थी| जाँच के बाद हालत गम्भीर होने पर तकरीबन दस मिनट के बाद ही उसे रिफर कर दिया| परिजन मरीज को लेकर चले गये| कुछ देर बाद तकरीबन एक दर्जन लोग आये और उन्होंने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दी|

अस्पताल के कर्मचारी विक्रम सिंह राठौर निवासी मसेनी चौराहा, उदय राजपूत निवासी कुंदननगला, सुनील निवासी टीला मसेनी, ऋषि निवासी पपियापुर के साथ जमकर मारपीट कर दी| जिससे सभी लहूलुहान हो गये| अस्पताल में अफरातफरी मच गयी| मारपीट व तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गये| डॉ० सतीश राजपूत ने कोतवाली के साथ साथ आईजी के एक नम्बर भरोसे का पर शिकायत दर्ज कराई| शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह ने बताया की जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|