फर्रुखाबाद: बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी के साथ पीछे से आये बाइक सबार बदमाशो ने पुलिस चौकी के निकट ही घटना को अंजाम दे दिया| बदमाशो ने झपट्टा मार कर रुपयों से भरा थैला अपने कब्जे में कर लिया और फरार हो गये| घटना के कई घंटे के बाद भी पुलिस अभी तक कोई सुराग नही लगा पायी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चोबदारान पलरिया निवासी सुरेश चन्द्र वर्मा लिंजीगंज अस्पताल से होम्योपैथीक के फार्मसिस्ट के पद से सेबा निवृत हुये थे| बुधवार को सुबह उन्होंने फतेहगढ़ चौराहा स्थित पंजाब नेशनल नेशनल बैंक से पाने खाते में से 6 लाख रुपये जमीन खरीदने के लिये निकाले थे| रुपये उन्होंने एक झोले में रख लिये और अपने अपने पुत्र राजकुमार के साथ बाइक पर पीछे बैठ कर घर जा रहे थे| तभी भोलेपुर कर्नलगंज चौकी से चंद कदम की दूरी पर पीछे से आये दो बाइक सबार बदमाशो ने जबरदस्ती करके उनका झोला ले लिया| जब बाइक चला रहे राजकिशोर ने इसका विरोध किया तो उन्होंने धक्का दे दिया| जिससे दोनों पिता पुत्र जमीन पर गिर गये| बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद नेकपुर की तरफ फरार हो गये|
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| सूचना पर शाहर कोतवाल राजेस्वर सिंह ने नेकपुर पुल किए निकट बाइक सबारो की तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया| कुछ देर के बादसीओ सिटी योगेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया, एसपी विजय यादव, स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश यादव भी मौके पर आ गये| लेकिन घटना के सम्बन्ध में कोई अहम् सुराख़ नही मिले| पुलीस ने बैंक में भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले|
पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने बताया की घटना के सम्बन्ध में अभी कोई अपराधी दबोचा नही जा सका| जाँच चल रही है|