ढाका पहुंचे पीएम मोदी, दोनों देशों के बीच होंगे 20 समझौते

Uncategorized

modi_hasina1नई दिल्ली: पीएम मोदी आज से दो दिन के बांग्लादेश दौरे पर हैं। अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी सबसे पहले राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचे। 1971 में भारत की मदद से बांग्लादेश ने पाकिस्तान से अलग होकर दुनिया के नक्शे पर अपना वजूद बनाया था। इसके बाद पीएम मोदी ने बंग बंधु मेमोरियल म्यूजियम का रुख किया। ये म्यूजियम बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान का घर हुआ करता था जिसे 1997 में संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया था।

इससे पहले आज पीएम मोदी जब ढाका एयरपोर्ट पर उतरे तो उनका स्वागत करने के लिए खुद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना एयरपोर्ट पर पहुंचीं और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर मौजूद तमाम अधिकारियों से मुलाकात की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के बांग्लादेश दौरे पर रवाना हो गए हैं। उनके इस दौरे में दोनों के बीच सीमा विवाद पर पूर्ण-विराम लगने की उम्मीद है।

मोदी का ये दौरा कहने को महज 36 घंटों का है, लेकिन इसके नतीजे दोनों देशों के रिश्तों में मील का पत्थर साबित होंगे इसकी नींव पहले की रखी जा चुकी है। मोदी के इस दौरे में दोनों देशों के बीच सीमा-निर्धारण पर मुहर लग जाएगी। प्रधानमंत्री बनते ही पड़ोसियों से बेहतर रिश्ते बनाने पर जोर दे रहे मोदी की बांग्लादेश यात्रा में पुराने विवादों पर ही विराम नहीं लगेगा बल्कि, भारत और बांग्लादेश के बीच संपर्क के सेतु भी मजबूत होंगे।