महिला को मुर्गा बनाने के मामले में तीन निलंबित

Uncategorized

womanमेरठ: कल कड़ी धूप में एक महिला को मुर्गा बनाने के मामले में आज दो सब इंस्पेक्टर सहित तीन को निलंबित कर दिया गया है। इस अमानवीय कृत्य को एसएसपी ने काफी गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई की।

एसएसपी ने आज कंकरखेड़ा थाना प्रांगण में महिला को मुर्गा बनाने के मामले में एसआई पवन कुमार तथा अनीता यादव के साथ महिला सिपाही मेनका को निलंबित कर दिया। कल कंकरखेड़ा में महिला दारोगा अनीता यादव तथा कांस्टेबल मेनका ने इस महिला की जानवरों की तरह पिटने के बाद घंटो धूप में मुर्गा बनाए रखा था।

गौरतलब है कि कल मेरठ में मामूली सी बात को लेकर महिला कांस्टेबल मेनका ने वर्दी की मर्यादा को तार-तार करते हुए महिला के साथ ही जानवरों सलीका व्यवहार कर इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया। महिला को न केवल घसीटा और धक्का दिया, बल्कि थाने ले जाकर उसे मुर्गा तक बना डाला। इस काम में महिला दारोगा अनीता ने भी उसका साथ दिया था। जस्सू मोहल्ला की ममता पत्नी किशोर कल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) में रुपये जमा कराने आई थीं। ममता का कहना था कि कैशियर ने दी गई रकम में से सौ रुपये कम बताए। इसी बात को लेकर महिला और कैशियर के बीच कहासुनी हो गई। विवाद की सूचना पर महिला कांस्टेबल मेनका ने बैंक पहुंचते ही आव देखा न ताव। मामले को समझने की भी कोशिश नहीं की और ममता पर टूट पड़ी।

महिला बदहवास हालत में बैंक के बाहर निकली तो मेनका ने होमगार्ड के साथ फिर से ममता को पकड़ लिया। महिला पुलिसकर्मी ने होमगार्ड के साथ ममता के हाथ-पैर पकड़े और उन्हें थाने की गाड़ी में जानवरों की तरह घसीटते हुए धकेल दिया। ममता घायल हो गई। थाने में महिला दारोगा और सिपाही ने भी हद कर दी। पीडि़ता को थाना परिसर में धूप में बैठा दिया। यही नहीं, सारे नियम-कानून और मानवाधिकार से बेखौफ हो ममता को मुर्गा बना डाला। मीडिया पहुंची तो आनन-फानन में थाना पुलिस ने ममता को बिना किसी कार्रवाई के चलता कर दिया। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा ने कहा कि मैं दोपहर को थाने से बाहर था। महिला कांस्टेबल मेनका का कहना है कि महिला जबरन गाड़ी के नीचे लेट रही थी। गाड़ी के सामने से हटा रहे थे। उसे मुर्गा बनाने का कोई मामला नहीं था, बल्कि उसे उठाकर गाड़ी में डालकर थाने से छोड़ दिया। एसआइ अमृता यादव का कहना है कि महिला का दिमागी संतुलन सही नहीं है, कई बार थाने में आ चुकी है।