समाजवादी पेंशन के लिए आधार जरुरी

Uncategorized

aadhaar27फर्रुखाबाद: विभिन्न पेंशन योजनाओं पर आधार कार्ड का पहरा बैठा दिया गया है। लाभार्थियों के सत्यापन के साथ ही यह कवायद भी की जा रही है।

पारदर्शिता के नजरिए से आधार कार्ड को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिसके चलते पिछले वर्ष से ही आधार कार्ड से लाभार्थियों को लिंक करने के फरमान जारी हो रहे थे लेकिन अब तक मामला ठंडा चल रहा था। इस बार शासन ने कड़े निर्देश दे दिए हैं। जिसके चलते विभागों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग और समाजवादी पेंशन में आधार कार्ड को जरूरी बताया जा रहा है। इस समय पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन कराया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी नगर निकायों और विकासखंड कार्यालयों को सौंपी गई है।

इस सत्यापन के साथ ही लाभार्थियों के आधार कार्ड का विवरण भी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। समस्या है कि अधिकांश लाभार्थी इस कवायद को अनावश्यक मानते हुए रुचि नहीं ले रहे। सूचनाएं हासिल करने को उन्हें बिना आधार विवरण के पेंशन न मिलने की हिदायत भी दी जा रही है। सभी लाभार्थियों के आधार कार्ड का विवरण एकत्र कर उनका लिंकेज कराया जाएगा। इससे योजनाओं में पारदर्शिता आएगी, फर्जी लाभार्थियों के नाम हटा दिए जाएगा।