कानपुर देहात: डेरापुर के सब्दलपुर गांव में शादी के दूसरे दिन नववधू को प्रसव हो गया। बच्ची का जन्म होने से ससुराली स्तब्ध रह गए और मायके वालों को बुलाकर पंचायत की। समझौते के बाद मायके वाले प्रसूता और नवजात को साथ ले गए।
सब्दलपुर गांव से 31 मई को बरात खम्हैला के राजस्व गांव नासरसेड़ा गई थी। मंगल गीतों के बीच शादी की रस्मे हुई और खुशी के माहौल में सोमवार को दुल्हन की विदाई है। दूल्हा-दुल्हन संग बरात सब्दलपुर गांव आई और घर की महिलाओं ने बहू की अगवानी आदि रस्में अदा कीं। मंगलवार सुबह नव वधू के पेट में अचानक तेज दर्द होने पर परिजन घबरा गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी के बीच नववधू ने बच्ची को जन्म दे दिया। नववधू को प्रसव होने ससुरालीजनों और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। दूल्हे के परिजनों ने वधू के मायके वालों को बुलाया। मायके पक्ष व लड़के पक्ष के बीच घंटों पंचायत हुई। इसमें शादी में दिए उपहार व सामान वापसी कर रिश्ता खत्म करने की सहमति बनी। उपहार में दिया सामान, प्रसूता पुत्री और नवजात को लेकर मायके वाले लौट गए।