फर्रुखाबाद :बीएसए योगराज सिंह के कार्यालय में उनके सामने ही शिक्षक नेताओ का जमकर विवाद हुआ| उन्होंने लीपक पंकज पर रिश्वत खोरी का आरोप लगाया| और खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में बैठने वाले सभी लिपिकों को निलंबित करने की भी मांग रखी|
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय यादव के साथ शिक्षको ने पैदल मार्च निकाल कर नगर मजिस्ट्रेट ज्ञापन सौपा| जिसमे गैर शैक्षणिक कार्य ना करने का विरोध किया गया था| इसके बाद सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए से बात करने उनके कार्यालय पंहुचे| जिला अध्यक्ष विजय बहादुर यादव ने आरोप लगाया कि कायमगंज की प्रधानाध्यापिका पुष्पा गुप्ता का 7 माह से मेडिकल स्वीकृत कर वेतन नहीं दिया जा रहा है।बीएसए ने लिपिक पंकज तिवारी को तलब किया| लिपिक क्वे आते ही सभी शिक्षक नेताओ ने विवाद शूरू कर दिया| इसके बाद उन्होंने लिपिक के द्वारा बिना रिश्वत के कोई काम ना करने का आरोप लगाया| बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सीएमओ को फोन कर चिकित्सा प्रमाण पत्र भेजने को कहा।अध्यक्ष ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के बाबू बिना पैसा लिए एरियर नहीं निकालते।
लेखा विभाग में एरियर के लिए पहले आओ – पहले पाओ की व्यवस्था को रजिस्टर भी नहीं बनाया गया। एनपीआरसी रूपलाल भी बिफर पड़े। बीएसए ने कहा कि यदि उनकी बात से किसी को ठेस पहुंची तो वह खेद व्यक्त करते हैं। राजकिशोर शुक्ला, मुन्ना यादव, अवनीश चौहान व लईक मोहम्मद भी रहे।