आक्रोशित भीड़ ने विधायक पुत्र अरशद को दौड़ाया,सीओ व तहसीलदार के चालक से हाथापाई

Uncategorized

ARMAN ARSHAD JMALफर्रुखाबाद:(जहानगंज)थाना क्षेत्र ग्राम अजीजलपुर निवासी 18 वर्षीय अरमान पुत्र इरशाद के हाई टेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी| गुस्साई भीड़ ने जाम लगा दिया| मौके पर पंहुचे भोजपुर विधायक जमालुद्दीन के पुत्र अरशाद को भीड़ ने दौड़ा लिया| बीच बचाव करने के प्रयास में सीओ मोहम्दाबाद व तहसीलदार सदर के चालक को भीड़ ने पीट दिया|

मंगलवार सुबह तकरीबन 8:45 पर अरमान अपने जानवरों के लिये चारा लेने खेत पर गया था तभी अचानक खेत के ऊपर से निकली हाई टेशन लाइन का तार टूट कर अरमान के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना के समय मौके पर कोई नही था| तकरीबन नौ बजे मृतक का छोटा भाई शोएव मौके पर पंहुचा तो उसने घटना की सूचना परिजनों को दी| परिजनों ने बिजली विभाग में फोन कर सप्लाई बंद कराई| आक्रोशित परिजनों ने तकरीबन 10 बजे मोहम्दाबाद बहोरिकपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया| घटना की जानकारी होने पर सीओ मोह्म्दाबाद लेखराज, तहसीलदार सदर संजीब ओझा लेखपाल अश्वनी मौके पर पंहुचे| ग्रामीणों ने मौके पर डीएम या बिजली विभाग के किसी बड़े अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की|

तहसीलदार ने फोन से घटना की जानकारी एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा को दी| एसडीएम ने एसडीओ से एक लाख रुपये की सहायता राशि की चेक मंगा ली और एसडीएम चेक लेकर मौके पर आ गये| उन्होंने चेक मृतक के पिता इरशाद को दे दी| तभी जिला पंचायत सदस्य के पुत्र ए के राठौर मौके पर पंहुचे और उन्होने कहा की बिजली विभाग ने दो लाख की चेक दी थी| फिर एक लाख की चेक क्यों दी जा रही है| इतना सुनते ही भीड़ फिर आक्रोशित हो गयी और बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाने शूरू कर दिये| मृतक के पिता ने चेक वापस कर दिया| और दो लाख रुपये का चेक देने की मांग की| तकरीबन दोपहर 12 बजे भोजपुर के विधायक जमालुद्दीन के बड़े पुत्र अरशद जमाल मौके पर पंहुचे|

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना मिलने के बावजूद वह तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक पुत्र जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे जाम लगाये ग्रामीणों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अरशद ने ग्रामीणों से कहा कि वह बाहर थे। सूचना मिलते ही आये हैं। ग्रामीणों ने अभद्रता कर उन्हें दौड़ा लिया। इस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब भी कोई बड़ी घटना होती है तो विधायक व उनके परिजन बाहर ही होते हैं। अरशद ने सफाई देते हुए कहा कि सूचना पर वह तत्काल मौके पर पहुंचते हैं। जाम के दौरान मोहम्मदाबाद, कमालगंज थाने के फोर्स के अलावा एक्शन मोबाइल मौजूद रही। वाहनों को जहानगंज चौराहे से पत्यौंजा मार्ग होते हुए मोहम्मदाबाद भेजा गया। आक्रोशित भीड़ ने सीओ व तहसीलदार के चालक को भी पीट दिया| बाद में एसडी एम ने भीड़ को किसी तरह शांत कर दो लाख रुपये देने का भरोसा दिया| मौके पर 50 हजार रुपये अरशद जमाल सिद्दीकी, 30 हजार रुपये आयुष कोल्ड के मालिक राजू, 25 हजार रुपये युसूफ ठेकेदार ने दिये| जिसके बाद भीड़ ने जाम खोला| एसआई मुनेद्र ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|