सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में आर्मी स्कूल ने बाजी मारी

Uncategorized

arslanफर्रुखाबाद : सोमबार को आये केन्द्रीय माध्मिक शिक्षा बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में फतेहगढ़ के आमी स्कूल ने बाजी मारी| विधालय के विज्ञान वर्ग के छात्र गौरव और कला वर्ग की छात्रा दीक्षा दुबे ने 96.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले की मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार इसी स्कूल की कला वर्ग की छात्रा शिवानी राठौर ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा, रोजी पब्लिक स्कूल के विज्ञान वर्ग के छात्र जयनरायन वर्मा रोड निवासी प्रांजुल सक्सेना ने 95.4 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के विज्ञान वर्ग के ही अवनींद्र सिंह ने 95.20 फीसदी अंक के साथ चतुर्थ, ब्लूवेल स्कूल के विज्ञान वर्ग के छात्र प्रियांशु ने 95 फीसदी अंक पाकर पांचवां, डा.वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर के अरसलान खान व केंद्रीय विद्यालय की निधि त्रिपाठी व नवोदय विद्यालय के नरेंद्र सिंह ने 94.8 फीसदी अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया।

केंद्रीय विद्यालय की निधि त्रिपाठी व नवोदय विद्यालय के नरेंद्र सिंह ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर आठवा, आर्मी विधालय के विज्ञान वर्ग के अखिल अवस्थी व नवोदय विद्यालय के अयुष्मान मिश्र ने 94.6 फीसद अंकों के साथ सातवां, आर्मी स्कूल के प्रवीन कुमार ने 94.4 प्रतिशत अंक के साथ आठवां, सेंट एंथोनी स्कूल की सुदर्शि रस्तोगी ने 94.20 फीसदी अंक के साथ 9वां व आर्मी स्कूल के विज्ञान वर्ग के सक्षम कुमार ने 94 प्रतिशत अंक पाकर 10वां स्थान हासिल किया।