घर गिरी चेकों में वसूली के विरोध में रालोद का ज्ञापन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तहसील अम्रतपुर में घर गिरी चेकों के वितरण में दलालों के माध्यम से कानूनगो पर वसूली का आरौप लगते हुये रालोद ने सोमवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा|

राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष रामनिवास शाक्य के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि तहसील अम्रतपुर में घर गिरी चेकों का वितरण कानूनगो के माध्यम से किया जा रहा है| जिसमे कानूनगो के दलाल लाभार्थियों से 300 से 500 रुपये लेकर चेकों का बितरण कर रहे हैं| इस पर रोक लगाकर चेकों का बितरण तहसीलदार/ एसडीएम के माध्यम से करवाया जाए|

अघोषित बिजली कटौती से आम जनता को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| रोस्टर के अनुसार विधुत १८ घंटे के स्थान पर १२ घंटे भी नहीं मिल रही है|

सुनील गांधी, सतीश यादव, मीना सिंह चौहान, रणवीर सिंह यादव, दुर्गा राजपूत, दोष सिंह गंगवार आदि लोगों ने ज्ञापन दिया|