फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के झंडे तले जिलापंचायत का चुनाव लड़ने का सपना देख रहे प्रत्याशियों के नामो का फैसला जिला स्तर पर बनने वाली एक कमेटी करेगी| कमेटी में कौन-कौन रहेगा इनके नामो पर चर्चा भी शुरू हो गयी है| फ़िलहाल जिला पंचायत का चुनाव में भाजपा की टिकट पाने का सपना देखने वाले कई नेता बड़े नेताओ के दरवाजे की कुण्डी बजाते नजर आ रहे है|
आने वाले लगभग तीन महीने बाद जिला पंचायत के चुनाव है| लगभग सभी पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है| भाजपा जिला पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशियों को लड़ाने का एलान पहले ही कर चुकी है| जिला पंचायत चुनाव में झंडा फैराने के लिये भाजपा योज्य प्रत्याशियों की तलाश में है| प्रतिएक क्षेत्र से कई कई दावेदार होने के कारण प्रत्याशियों के चयन को लेकर पूर्व में हुये लोक सभा चुनाव की तरह ही विवाद की स्थित बन सकती है| इससे निपटने के लिये भाजपा ने जिला स्तर पर तीन सदस्यों की कमेटी के गठन का निर्णय लिया है| बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कायमगंज की एक भाजपा नेत्री को इस कमेटी का प्रमुख बनाया जा सकता है| साथ ही दो अन्य सदस्य भोजपुर व अमृतपुर विधान सभाओ से लिया जा सकता है|
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग क्षेत्रो से शैलेन्द्र राठौर, संदेश राजपूत, जितेन्द्र सिंह, सुनील रावत, लाल राम शाक्य, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, रामासरे राजपूत, पुष्पेन्द्र राजपूत, डॉ भूदेव सिंह राजपूत, अशोक कटियार, विमल कटियार, फतेहचन्द्र वर्मा, लज्जाराम वर्मा, अमित राजपूत, राकेश राजपूत, सहित बड़ी संख्या में लोग टिकट पाने की लाइन में है| अब गेंद किसके पाले में जायेगी यह तो बाद में ही पता चलेगा|