शिकायतों पर कार्रवाई न होने के विरोध में जमकर नारेबाजी

Uncategorized

thsil divasफर्रुखाबाद : भारतीय कृषक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे के तहसील पंहुचे ग्रामीणों ने शिकायतों पर कार्यवाही ना होने पर प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली| उन्होंने तहसील तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमारसिंघल व एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा के को ज्ञापन भी सौपा|

तहसील पंहुचे भारतीय कृषक सेवा समिति के साथ आये गांव जैतपुर, नगला प्रसाद, वनकटी, कुबेर जुन्नारदार, नगला सुभान खां, हरकमपुर आदि गांवों की चकबंदी प्रक्रिया तत्काल खारिज किये जाने की मांग की| उन्होंने शिकायत प् र्कोई कार्यवाही ना होने पर तहसील में ही जमकर नारेवाजी की| इनगांवों में खराब हैंडपंपों की मरम्मत नहीं हो रही है। गांव रामपुर ढपरपुर निवासी रामबाबू ने कहा कि कांशीराम कालोनी हैवतपुर गढि़या के नाले के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाये| भाजयुमो नेता संजू शर्मा ने पटेल पार्क, बजरिया फील्ड व शहर के अन्य पार्कों के सुंदरीकरण कराने की मांग की। गांव बड़ा करसू व रानीगढ़ निवासी ज्ञानचंद्र की पत्नी नीलम ने लोहिया आवास दिलाये जाने की मांग की। 75 मामले आये। इसमें से 10 का मौके पर निस्तारण हो सका।