फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल बैठक की कार्यशाला सेना पति स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की गयी| जिसमे सभी कार्यकर्ताओ को घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी की नाकामिया गिनाने का काम सौपा गया है|
कार्यशाला में पंहुचे क्षेत्रीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से इस अभियान को सफल बनाकर करनी है| उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर नये सदस्यो के फार्म भरे| इस अभियान का पहला चरण 26 मई से प्रारम्भ होगा और 10 जून तक चलेगा| इसके साथ ही उन्होने बूथ को मजबूत करने के लिये बूथ प्रमुख व बूथ प्रवासी बनाये जाने के निर्देश दिये|
भाजापा नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने, पूर्व विधायक सुशील शाक्य, पूर्व चेयरमैन एवं फर्रुखाबाद प्रवासी मिथिलेश अग्रवाल, सत्यपाल सिंह आदि ने अपने विचार रखे| कार्यक्रम में पूर्व सांसद मुन्नू बाबू, अभियान के जिला प्रमुख डॉ० भूदेव सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, जिलामहामंत्री विमल कटियार, दिलीप भारद्वाज, प्रभात अवस्थी, सुधांशु दत्त द्विवेदी, महामंत्री रामवीर शुक्ला आदि मौजूद रहे| अध्यक्षता नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ व संचालन नगर प्रमुख धीरेन्द्र वर्मा ने किया|