मार्ग दुर्घटना में पल्लेदार की मौत

Uncategorized

abdhesh plledaraफर्रुखाबाद: बीती रात मोटरसाईकिल से घर जा रहे पल्लेदार की मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस ने घर पर सूचना देकर शव को लोहिया अस्पताल पंहुचाया| सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया|
कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम अलादादपुर निवासी पल्लेदार अवधेश शाक्य पुत्र बेचेलाल अपनी मोटरसाईकिल से मुरास कनैया स्थित हर्ष कोल्ड से मजदूरी कर के बापस जा रहा था| वह कुछ दूरी पर पंहुचा था की सडक किनारे खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से जाकर उसकी बाइक टकरा गयी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया| जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और सिपाही मन्नू यादव ने उसे लोहिया अस्पताल पंहुचाया जंहा डाक्टर ने उसके मृत होने की पुष्टि की|
मौत की खबर पर मृतक की पत्नी गुड्डी देवी माँ सुखरानी आदि परिजन मौके पर पंहुचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल था| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है|