अंटू और सलमान को एक मंच पर देख लोग भौचक

Uncategorized

9 10फर्रुखाबाद: केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रदेश के पूर्व स्‍वास्‍थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्रा को एक साथ मंच पर देख लोग भौचक रह गये। एक विद्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान पहले से मंच पर मौजूद सलमान खुर्शीद ने बाद में पहुंचे अंटू मिश्रा का गर्मजोशी के साथ स्‍वागत किया जो नीचे पंडाल में बैठे लोगों के लिये उत्‍सुकता का विषय रहा। बाद में दोनों नेता मंच पर काफी देर तक खुशगप्‍पियों में मश्‍गूल रहे।

यद्यपि बसपा केंद्र में कांग्रेस सरकार को न केवल समर्थन दे रही है, बल्‍कि बसपा के ही दम पर आज कल समर्थन वापसी की घुड़की दे रही सपा को ठेंगा भी दिखाने की हिम्‍मत कर रही है। परंतु फिर भी अंटू और सलमान की नजदीकी का यह मंजर आम आदमी के लिये अजूबा ही था। हालांकि दोनों पार्टियों की राजनीति में अंदर तक जुड़े सूत्रों की मानें तो विगत लोक सभा चुनाव के दौरान अंटू मिश्रा की हमदर्दी काफी हद तक सलमान खुर्शीद के ही साथ थी। कम से कम उनके कट्टर समर्थक माने जाने वाले लोगों के आचरण से तो यही परिलक्षित होता था। इसके बावजूद दोनों के सार्वजनिक रूप से एक साथ उपस्‍थित होने का यह पहला मौका था। पूर्व में कांग्रेसी बसपा सरकार के मंत्रियों के भृष्‍टाचार में लिप्‍त होने पर सार्वजनिक तौर उलाहने भी देते रहे हैं। उल्‍लेखनीय है कि एनआरएचएम घोटाले में अंटू मिश्रा का भी नाम आता रहा है। सीबीआई के सामने भी वह इस मामले में प्रस्‍तुत हो चुके हैं।