बीएसए के खिलाफ शिक्षक खोलेंगे मोर्चा

Uncategorized

naank chandr1फर्रुखाबाद:(कायमगंज) अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ की रविवार को डा0अम्बेडकर बिहार कम्पिल रोड में आयोजित बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अमर्यादित भाषा शैली का प्रयोग शिक्षकों से करने और संध द्वारा लिखित देने के बाबजूद भूकम्प राहत को माह मार्च के बेतन से अग्रिम कटौती नियमो की अवहेलना कर मनमाने तरीके से काटे जाने का विरोध किया गया ।18 मई को बीएस ए से संध के पदाधिकारी मुलाकात कर आगामी कटोैती न करने एवं समंस्यों के समाधान हेतु मुलाकात करेगें ।

बैठक में संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष नानक चन्द्र ने कहा कि हमें बिना किसी की आलोचना करके वैज्ञानिक बात पर विश्वास करना चाहिए साथ ही बाबा साहब के विचारों को अपने में परिवर्तन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अच्छी संगत करके आचरण में परिवर्तन करके तथा विचारधारा में कट्टरता ला करके बिना समझौता किये वातावरण को बदला जा सकता है । जिलाध्यक्ष इं0 दयानन्द ने कहा कि लोग आर्थिक सम्पन्नता के बाद अपने लोगो को भूल जाते हैं जो गलत है। इस बात पर कर्मचारी विचार करे समाज के लोगों को सामाजिक आर्थिक ,तथा शैक्षिक दशाओं में सुधार हेतु संविघान में प्रदत्त अधिकार नही मिल रहे है इन अधिकारों की प्राप्ति हेतु कर्मचारी संगठित होकर कार्य करे ।

जिला महामंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों व कर्मचारियों समस्याओं के समाधान हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यवाही न करके नियमों की अनदेखी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से वार्ता की जायेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अमर्यादित भाषा शैली का प्रयोग शिक्षकों से करना और भूकम्प राहत कटौती माह अप्रैल में करने को संध द्वारा लिखित देने के बाबजूद भूकम्प राहत कटौती नियमो की अवहेलना कर मनमाने तरीके से माह मार्च के बेतन से अग्रिम कटौती किया जाना गलत है ,उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के शिक्षको के साथ हो रही गुन्डई का विरोध किया जायेगा । सभी उपस्थित कर्मचारियों ,शिक्षकों से जोर दारी से बात का समर्थन किया।
उपाध्यक्ष सतीश गौतम ने आरक्षण को सामाजिक बराबरी का प्रतिनिधित्व बताते हुए कहा कि सामाजिक एवं शैक्षिणक स्तर से अनुसूचित जाति का पिछड़ापन की असमानता समाज से दूर न हो जाए तब तक संघ एकजुट होकर सवैधानिक ढंग से लडाई के लिये तैयार रहे|उपाध्यक्ष वीरवल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को संघ की मजबूती के लिए सत्यनिष्ठा प्रदर्शित करना है इसलिए बैठको में नियमित जागरुक रहकर शामिल होकर अपने अधिकारों की सुरक्षा करंे ।,
राजवीर ने कहा कि विद्यालयों के लिए ब्लाक/जिला मुख्यालय से शासन तथा प्रशासन के निर्देशों के क्रम में जारी किये जाने बाले आदेशों/निर्देशों तथा सूचनाओं को लिखित प्रधानाध्यापकों तक प्रेषित किये जाने की व्यवस्था कराई जाए तथा शिक्षकों की व्यक्तिगत तथा विद्यालयी समस्याओं के निस्तारण के लिए ब्लाक/जिला स्तर पर शिकायत प्रकोष्ठ बनाकर,शिकायतंे पंजीकृत कर समय से उनका निस्तारण के लिए संध द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता की जाये
इस दौरान बाबूराम भाष्कर, राजीव कुमार ,देवेन्द्र कुमार ,पवन कुमार ,अवनीश ,राजकुमार, ओमकार,मानिक चन्द्र ,सुभाष गौतम, जवाहर लाल, सत्यनारायन ,साहब सिंह ,राजवीर,कमलेश ,हरेन्द्र कुमार , महेन्द्र कुमार ,प्रमोदकुमार ,अनिलकुमार ,अखिलेश ,सुरेश चन्द्र, अमीर सिंह , सुरेन्द्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये ।संचालन जिला महामंत्री प्रीतम सिंह ने तथा अध्यक्षता बाबूराम भास्कर ने की ।