यूपी बोर्ड रिजल्ट में मुलायम का गढ़ शीर्ष पर, मोदी भी आगे

Uncategorized

Modi Mulayamलखनऊ:सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के बच्चों ने हाईस्कूल व इंटर की यूपी बोर्ड परीक्षा में अपनी प्रतिभा का फिर लोहा मनवाया है। हाईस्कूल परीक्षा रिजल्ट के प्रतिशत रिकार्ड में आजमगढ़ प्रदेश में शीर्ष पर रहा। वाराणसी अपने पूर्व के रिकार्ड को तोड़कर आठ अंकों की उछाल के साथ 21वें से 13 वें स्थान पर काबिज हुआ। इतना ही नहीं मोदी के संसदीय गांव जयापुर के नितेश कुमार पटेल हाईस्कूल में 94.6 फीसद अंक पाकर जिले में अव्वल रहे।

हाईस्कूल के रिजल्ट में आजमगढ़ के बाद पूर्वांचल के तीन जिले बलिया, मऊ व गाजीपुर उछाल लगाते हुए सूबे के टॉप टेन की सूची में शामिल होने में कामयाब रहे। वाराणसी के बच्चों ने मेहनत कर जिले को 21 वें से 13 वें जौनपुर को 25 वें से 15 वें, चंदौली को 38 वें से 33 वें तथा सोनभद्र को 64 वें से 62 वें स्थान पर काबिज कराया। दूसरी ओर भदोही, चंदौली व मीरजापुर पूर्व के रिकार्ड को नहीं छू सके। माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटर के उत्तीर्ण रिजल्ट प्रतिशत में पूर्वांचल के जिलों को कोई खास कामयाबी नहीं मिली। वाराणसी के बाद जौनपुर रैकिंग में 42 वें स्थान पर रहा।

इंटर के टॉप फाइव में कानपुर के चार

यूपी बोर्ड में इंटर के परिणामों में शहर की तीन छात्राओं व एक छात्र ने प्रदेश की टॉप फाइव में स्थान बनाया है। छात्रा प्रगति सिंह ने 96.6 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर, चौथे स्थान के लिए श्वेता वर्मा ने 96.4 प्रतिशत, पांचवे स्थान पर अखंड प्रताप ने 96.4, मिनी चौरसिया 96.2 ने अंक हासिल किये हैं। शहर का इंटरमीडियट का रिजल्ट 93.45 प्रतिशत रहा जिसकी बदौलत प्रदेश में 19वां स्थान बनाया। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा परिणामों में शहर पूरे प्रदेश में 25वें स्थान पर रहा।