बैंड मास्टर की हत्या का शक

Uncategorized

slamn mauutफर्रुखाबाद: बीती रात लोहिया अस्पताल में मृत अवस्था में लाये गये शहर कोतवली क्षेत्र के आईटीआई चौराहा निवासी 25 वर्षीय सलमान पुत्र सफीक के परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा| तिकोना चौकी प्रभारी ने शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

मृतक की माँ हल्लो ने बताया की सलमान रविवार की शाम घर से निकल गया था| तब से उसका कोई पता नही चला| मोहल्ले की ही मीना पत्नी कल्लू खां अपनी बकरी पकड़ने जब लारेंस स्कूल की तरफ गयी तो सलमान के साथ मनीश उसका पुत्र साजेब निवासी जिला स्कूल राम जी मिश्रा पुत्र बड़े निवासी तलैया मोहल्ला टैक्सी के अन्दर बैठे थे|

यह बात मीना ने सलमान की माँ को बतायी| कुछ समय के बाद जब मीना पुंन: बकरी पकड़ने गयी तो सलमान गम्भीर हालत में मौके पर पड़ा था| अन्य तीनो फरार थे| घटना की जानकारी मिलने अपर परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर आये लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया| सलमान के गर्दन के निकट एक गहरी चोट का निशान था जिससे खून बह रहा था| सलमान बैंड बजाने का कार्य करता था| उसका अभी विवाह नही हुआ था| परिजनों न हत्या किये जाने का आरोप लगाया है|