पीडब्लूडी विभाग ने डकारा राजकीय आवासों का मेन्टीनेंस भत्ता

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उनके वेतन से प्रति माह हजारों रुपये राजकीय आवास मेन्टीनेंस के लिए काट लिये जाते हैं लेकिन आज तक न ही मेन्टीनेंस कराया गया और न कोई रखरखाव। पीडब्लूडी विभाग सारे रुपये को डकार रहा है।

[bannergarden id=”8″]

कर्मचारियों ने कहा कि फतेहगढ़ स्थित कुटरा कालोनी, तिर्वा कालोनी, आफीसर्स कालोनी में टाइप 1 के कुल 62 राजकीय आवास व टाइप 2 के कुल 224 आवास हैं। जिनके रखरखाव व मेन्टीनेंस के लिए प्रति माह कर्मचारियों के वेतन से टाइप 1 के आवास के लिए 222 रुपये प्रति माह व टाइप 2 के आवासों के लिए 368 रुपये प्रति माह काट लिये जाते है।

जबकि राजकीय आवासों का आज तक कोई मेन्टीनेंस नहीं कराया गया है। कुछ आवासों की खिड़कियां, दरबाजे टूटे हुए हैं जिनकी न तो मरम्मत होती है और न ही बदले जाते हैं। लोक निर्माण विभाग को प्रति माह टाइप 2 के आवासों के लिए 75062 रुपये व  टाइप 1 के आवासों के लिए 13764 रुपये कर्मचारियों के वेतन से मेन्टीनेंस कार्य हेतु प्राप्त होता है। लेकिन पीडब्लूडी विभाग लगातार इस धन को डकारे जा रही है। कर्मचारी जर्जर भवनों में रहने के लिए मजूर हैं। कोई हादसा न होने पाये इसके लिए कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनके वेतन से काटे गये धन को आवासों की मरम्मत में लगाया जाये। जिससे कोई हादसा न हो सके।

[bannergarden id=”11″]