असलहों से लैस बदमाशों ने वृद्ध को गोली मार गाँव को किया आग के हवाले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज के ग्राम बल्लू बेहटा के मजरा धीमर की मडैया में बुधवार की रात असलहों से लैस बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग एक ग्रामीण वृद्ध के गोली मार कर घायल कर दिया व पूरे मजरे को आग के हवाले कर दिया|

विदित हो कि भगवान् पुर के प्रधान रामशंकर व किसान यूनियन के बीच जमीन पर कब्जे के लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है| जिसको लेकर किसान यूनियन कई वर्षों से आन्दोलन करती आ रही है| अभी बीते दिन कब्जा की पैमायीस करने के लिए पूर्व तहसीलदार पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे| व दूसरे दिन किसान यूनियन के नेता लेखपाल व कानूनगो को लेकर कटरी की पैमायीस कराने पुनः पहुंचे| लेकिन दबंगों ने पैमायीस नहीं होने दी व अधिकारी व नेताओं को असलहों से धमकाकर भगा दिया|

जिसके विरोध में ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर घेराव कर दिया| इस बात की जानकारी जब दबंगों को हुयी तो उन्होंने गाँव को उजाड़ने की योजना बना डाली| कोतवाली का घेराव करने के बाद ग्रामीण देर रात्री हो जाने के कारण अपने गाँव वापस नहीं आ पाए| गाँव खाली होने की सूचना पर दबंगों ने धीमर की मडैया में धावा बोलते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी| जिससे गाँव में हडकंप मच गया|

वहीं अपनी मडैया के बाहर सो रहे ७० वर्षीय वृद्ध राम लडैते ने फायरिंग की आबाज सुनकर बदमाशों की तरफ टार्च की रोशनी मारी तो बदमाशों ने उसी तरफ फायर झोंकने शुरू कर दिए| जिससे राम लडैते गोली लगने से घायल हो गया| फायरिंग करने के बाद असलहों से लैस बदमाशों ने गाँव को आग के हवाले कर दिया|

आग लगने से करीब ९ झोपड़ियां जलकर राख हो गयीं| दो जानवर आग की चपेट में आने से मर गए| इस घटना में ग्रामीण ज्ञानी के ७० हजार रुपये, रहीस के ५० हजार रुपये, सर्वेश का ४० कुंटल गेंहूं, शादी में रखा दहेज़ का सामान, लालाराम के ४० हजार रुपये, बसंतराम की एक बकरी व भैंस व ५० हजार रुपये नगद, फूलचंद्र के १० हजार रुपये नगद व आदि घरेलू सामान जल गया|

घायल वृद्ध राम लडैते ने भगवान् पुर के दबंग ग्राम प्रधान पर फायरिंग कराने व आग लगाने का आरोप लगाया| कोतवाली प्रभारी का कहना सूचना मिलने पर मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा| घटना का जायजा लेने के लिए कोतवाल विजय बहादुर मौके पर पहुंचे व ज़िंदा कारतूस भी बरामद किये|