छावनी परिषद के उपाध्यक्ष को सीबीआई ने रिश्वतखोरी में रंगे हाथो पकड़ा

Uncategorized

shashi bhusan sbhaasadफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ छावनी परिषद के उपाध्यक्ष शशिमोहन को बीती रात लखनऊ से आई सीबीआई टीम ने गिरफ्तार कर लिया| टीम ने उसे उसके ही घर से ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिया| सीबीआई उसे रात में ही लखनऊ लेकर चली गयी| उन्हें स्पेशल जज (एंटीकरप्शन) के समक्ष पेश किया जायेगा।शशिमोहन विगत दो मई केबल सात दिन पूर्व ही छाबनी परिषद के उपाध्यक्ष चुने गये थे|

छावनी परिषद में विभिन्न भवनों के रखरखाव का ठेके का काम मोहल्ला हाथीखाना निवासी नबी मोहम्मद के पुत्र हैदर अली उर्फ मिंटू के पास था| जिसमे उसने 43 लाख रुपये का काम किया था। परिषद के द्वारा उसका जादातर भुगतान हो गया था| जिसमे अभी बिजली फिटिंग अधूरी होने के कारण कैंट के अधिशासी अधिकारी एमपीआर त्रिपाठी ने 4.50 लाख रुपये की सिक्योरिटी धनराशि के अलावा 4.26 लाख रुपये का भुगतान रोक दिया था। श्री त्रिपाठी ने फाइल पर लिख दिया की जब तक कार्य पूर्ण नही होता तब तक भुगतान नही किया जायेगा| मांमले में पिंटू उर्फ़ हैदर ने सीबीआई की एंटीकरप्शन सेल में शिकायत दर्ज करायी थी जिसमे कहा गया था की शेष भुगतान के लिये सभासद उनसे रिश्वत मांग रहे है |

सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच के इंस्पेक्टर अनमोल सचान ने शिकायत मिलने के बाद अपना ताना बाना बुन कर जाल बिझा दिया| बीती रात छावनी क्षेत्र के मोहल्ला कासिमबाग स्थित शशिमोहन के आवास पर जैसे ही ठेकेदार रूपये देने पहुंचा, टीम ने छापा मारकर शशि मोहन को रुपयों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे अधिशासी अधिकारी एमपीआर त्रिपाठी के सामने भी पेश कर जाँच की गयी|

छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया कि विगत आठ मई को शशिमोहन ठेकेदार का भुगतान करने के लिये कह रहे थे, लेकिन मैंने भुगतान करने में असमर्थता व्यक्त कर दी थी।