जान जोखिम में देख जिला जेल चौराहे पर लगाया जाम

Uncategorized

jam ranu dixti copyफर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से बिधुत पोल के टूट जाने से झूलते जर्जर तारो को ठीक ना करने से आक्रोशित लोगो ने जिला जेल चौराहे पर जाम लगा दिया| तकरीबन एक घंटे तक लगे जाम से लोग तेज धूप में परेशान दिखे| पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद जाम खुलवाया|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज जिला जेल कोतवली मार्ग पर गफ्फार मंसूरी की दुकान के सामने विधुत पोल पिछले 15 पूर्व टूट गया था| जिससे विधुत लाइन का तार काफी नीचे लटक गये| बिजली विभाग से भरोसे की घुट्टी पीने के बाद जब कोई कार्यवाही नही हुई| और शनिवार को सुबह अचानक झूलती तारो में लाइट आ जाने से भगदड़ मच गयी| मोहल्ले वालो ने जिला जेल चौराहे पर जाम लगा दिया| जाम में महिलाये, बच्चे भी शामिल थे|

जाम तकरीबन एक घंटे तक लगा रहा| जिससे राहगीर चिलचिलाती धूप में परेशान दिखे| तकरीबन एक घंटे के बाद पंहुचे फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी अनूप तिवारी ने मौके पर पंहुचकर बिजली अधिकारियो से बात की| इसके बाद जाम खोला जा सका| कुछ समय के बाद बिजली बिभाग के कर्मचारियों ने तार दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया| इस दौरान रानू दीक्षित, कन्हैया लाल, प्रमोद, हैप्पी, सोनू, मुन्नी देवी, नीलू, सलमा बेगम, गोबिंद आदि लोग शामिल हुये|