डा.धर्मेंद्र ने सचिव व डा.वीके दुबे ने अध्यक्ष पद पर किया कब्ज़ा

Uncategorized

dr drmendr1फर्रुखाबाद : लोहिया अस्पताल में गुरुवार को हुये प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ (पीएमएस) का द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ० वीके दुबे को निर्बिरोध निर्वाचित कर दिया गया| वही डा.धर्मेंद्र कुमार को सचिव पद पर विजयी घोषित किया गया।

चुनाव अधिकारी डा.राजेश कुमार तिवारी की निगरानी में चली चुनाव प्रक्रिया में पहला मत मुख्यचिकित्साधिकारी ने देकर मतदान प्रारम्भ किया| अध्यक्ष पद पर केवल एक नामांकन पत्र आने से डा.वीके दुबे को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। जबकि सचिव पद पर दो नामांकन आने से चुनाव कराने का फैसला लिया गया| जिसमे डॉ० धर्मेन्द्र कुमार को गणना के दौरान 90 प्रतिशत मत पाने से उन्हें सचिव घोषित कर दिया गया| इसके अलावा चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने लगे हाथ जिलाकार्यकारणी की घोषणा भी कर दी| जिसमे डा.कृष्णा बोस व डा.बृजेश वर्मा उपाध्यक्ष, डा.प्रभात वर्मा संयुक्त सचिव,निवर्तमान सचिव डा.अजय कुमार को उपाध्यक्ष के साथ प्रांतीय प्रतिनिधि बनाया गया| डा.मनोज कुमार रतमेले कोषाध्यक्ष, सीएमओ राकेश कुमार व सीएमएस पुरुष डा.रतन कुमार को संरक्षक की जिम्मेदारी सौपी गयी थी| इसके साथ ही

इसके अलावा डा.अनुराग वर्मा, बनाए गए। डा.बीबी पुष्कर, एसपी सिंह , राजेश तिवारी, नीलमणि धर त्रिपाठी, सोमेश अग्निहोत्री, प्रदीप ¨सह, मान ¨सह, मनोज कुमार, ओमप्रकाश कश्यप, धन सिंह शाक्य व डा.अनुज त्रिपाठी कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। एसीएमओ डा.चंद्रशेखर व महिला सीएमएस डा.सरोज बाला ¨सह भी मौजूद