हथियारों सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

Uncategorized

vahn chorफर्रुखाबाद:थाना मऊदरवाजा पुलिस ने पांच बदमाशो को तमंचा कारतूस व एक पिकअप सहित दबोच लिया| पुलिस के अनुसार वह जानवर चोरी की योजना बना रहे थे|
थाना पुलिस के साथ स्वाट टीम ने बुलंदशहर अरनिया सोहंदा निवासी सोल्जर उर्फ सोनू पुत्र मुंशी उर्फ़ खन्ना, इसी थाना क्षेत्र के ग्राम मीरपुर निवासी भागमल उर्फ़ गंजा बंजारा पुत्र फ़क़ीर, हरदोई के सांडी निवासी सलीम बंजारा पुत्र इनामी, मैनपुरी के घिरोर ग्राम बड़ा हार निवासी दिल खुश बंजारा पुत्र सोना, एटा अलीगंज के गाँव चमन नगरिया निवासी छिदुआ उर्फ़ चाहत बंजारा पुत्र पुत्र अहमद खां को गिरफ्तार किया है| पुलिस उनके पास से एक पिकअप भी बरामद की है| सभी कोपुलिस ने हथियापुर तिराहे से गिरफ्तार दिखाया है|