व्यापारी महासम्मेलन के वाहनो से लगा जाम, फंसे आयुक्त

Uncategorized

jaamफर्रुखाबाद: शहर के बीचो बीच व्यापारी सम्मेलन होने से रेलवे रोड पर तकरीबन डेढ़ से दो घंटे तक जाम की झाम में लोग फंसे रहे| जाम में तहसील जा रहे मंडलायुक्त इफ्तखारुद्दीन व उनके साथ जा रहे वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन भी फंस गए। पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवा पाया|

समाजवादी पार्टी का झंडा लगे दर्जनों वाहनों से रेलवे रोड में जाम लग गया| इसी बीच स्कूलो की छुट्टी हो गयी| छोटे स्कूली बच्चे कार्यक्रम स्थल के पास जाम में फंसे रहे| फाफी समय गुजर जाने के बाद जब खुद कई बच्चो के अभिभावक मौके पर पंहुचे और अपने बच्चो को स्कूली वाहनों से उतारा कर घर ले गये| इसके बाद राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल का काफिला भी पंहुचा तो फिर सड़क पर पैर रखने की जगह तक नसीब नही हुई| राज्यमंत्री कार्यक्रम में चले गये और उनके साथ आये दर्जनों वाहन रेलवे रोड पर खड़े हो गये| सड़क पर पहले से कार्यक्रम में आये लोगो के वाहन खड़े थे| जिससे एक बार फिर जाम लग गया| लेकिन चौक पर करीब एक घंटे तक स्कूली बस फंसी रही।इसी दौरान तहसील जा रहे मंडलायुक्त इफ्तखारुद्दीन व उनके साथ जा रहे वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन भी फंस गये| जिससे पुलिस प्रशासन के हाथपैर फूल गये|

सिटी वाईपी सिंह ने फ़ोर्स के साथ काफी समय के बाद जाम में जगह बनाकर आयुक्त के काफिले को निकाला | बीच सड़क पर कारों का काफिला खड़ा होने की वजह से तेज धूप व गर्मी में बच्चे व अन्य नागरिक कई घंटे तक परेशान रहे|