भूकंप के ये मैसेज अफवाह हैं, इन पर ध्यान न दें!

Uncategorized

fakemsgssनई दिल्ली: नेपाल में भूकंप आने के बाद से ही सोशल मीडिया और व्हाट्स ऐप पर नासा के हवाले से ऐसे कई मैसेज आ रहे हैं जिनमें अगला भूकंप कब आएगा और इसका समय क्या होगा ये बताया जा रहा है। ऐसा ही एक मैसेज था, उत्तर भारत में अगला भूकंप रात 8.06 बजे आएगा। इसकी तीव्रता 8.2 होगी। यह नासा की खबर है।

सिर्फ इतना ही नहीं इन मैसेज में ये भी लिखा है कि अगला भूकंप और भी भयावह, खतरनाक होगा। यहां तक कि भारतीय मौसम विभाग से भी वाट्स ऐप पर इस तरह के भूकंकी की भविष्यवाणियों के मैसेज आ रहे हैं। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आए तो इस मैसेज को फॉरवर्ड न करें क्योंकि नासा ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की है और ना ही भूकंप की कोई भविष्यवाणी की जा सकती है।
गौरतलब है कि शनिवार को नेपाल में आए जबरदस्त भूकंप ने ना सिर्फ नेपाल को बल्कि भारत को भी हिला कर रख दिया। हर शख्स के दिल में खौफ पैदा कर दिया है बिहार और नेपाल में तो लोग खुले मैदान में ही रात गुजारने को मजबूर हो गए हैं।

नेपाल में अब तक करीब 3200 लोगों की मौत हो गई है। भूकंप के बाद आफ्टर शॉक्स का दौर जारी है जिससे लोग दहशत में हैं। दोबारा भूकंप के डर से लोग घर से बाहर मैदान और सड़कों पर टेंट लगाकर रहने को मजबूर हैं।