फर्रुखाबाद:(कमालगंज) कहते है की इंसान भगवान को तभी याद करता है जब उसका बस नही चलता| जब जिन्दगी बस से बाहर लगने लगती है तो अपने आप जुबान पर भगवान, खुदा का नाम अपने आप ही आ जाता है| कुछ यही नजारा शनिवार को जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जरारी मेर देखने को मिला|
भूकम्प आने से गाँव के दर्जनों मकानों में दरारे तो पड़ी ही साथ ही साथ आस पडोस के गाँवो में भी कई मकान दरक गये| जिससे लोग दहशत में आ गयी और रोज की अपेक्षा कई गुना नबाजी मस्जिद में नबाज अदा करने पंहुचे| मस्जिद के निकट रहने वाले दुकानदार कमाल, भोला, मुबीन सिद्दीकी आदि ने बताया कि प्रति दिन मस्जिद में लगभग एक आधा दर्जन लोग ही नबाज अदा करने के लिये आते थे|
लेकिन शनिवार को आने भूकम्प से गाँव के ही कुतबुद्दीन, कमालुद्दीन सहित तकरीबन एक दर्जन लोगो के भवनों में दरार आ गयी जिससे लोग घरो से निकल के मैदान में आ गये| घरो में पड़ी दरार से धबराये लोग नबाज अदा करने और सलामती की दुआ करने मस्जिद मे पंहुचे|