आईटीआई सब स्टेशन से हटेगा एक बड़ा ट्रांसफार्मर

Uncategorized

vijliफर्रुखाबाद : व्यापारियों ने विधुत विभाग की विभिन्य समस्याओ को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौपा| जिसमे पांच सूत्रीय मांग की गयी थी| इसमें व्यापरियों द्वारा आईटीआई सब स्टेशन पर एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगाये जाने की मांग की गयी थी| लेकिन अधिक्षण अभियंता ने साफ कह दिया की जगह की कमी के कारण सब स्टेशन से एक ट्रांसफार्मर हटाया जायेगा| जिससे भविष्य में कभी आग लगने से बड़ी घटना को बचाया जा सके|
जिला उद्योग प्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष इस्लाम चौधरी के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक व्यापारी जेएनवी रोड स्थित अधीक्षण अभियंता तारिक मतीम से मिले और उन्हें पांच सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा| जिसमे ट्रांसफार्मरो का लोड बढ़ाने, नये बिल काउंटर खोलने, सब स्टेशनो पर कर्मचारियों को बढ़ाने, समय पर मीटर रीडिंग कराने, चौक सब स्टेशन पर पर मात्र एक आपरेटर सेबा निवृत हो चुका है| जिसकी जगह पर शीध्र नये कर्मचारी की नियुक्ति की जाये आदि पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा|
जिस पर अधीक्षण अभियंता तारिक मतीम ने कहा की आईटीआई सब स्टेशन पर जगह की कमी है जिस कारण पिछले दिनों आग लगने से तीनो ट्रांसफार्मर जल गये थे| मानक के अनुसार ट्रांसफार्मरो के बीच में तक़रीबन पांच मीटर का गैप होना चाहिए| इस लिए सब आईटीआई सब स्टेशन से एक ट्रांसफार्मर हटाया जायेगा और उसे दूसरी जगह लगाकर आपूर्ति की जाएगी|
इस दौरान महामंत्री मनोज कौशल, कोष्ध्यक्ष राकेश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष जरदोजी अतीक अहमद पप्पू, मण्डल अध्यक्ष बंटी सरदार, चमन टंडन, पुन्नी शुक्ला, अल्लादीन, अनिल अग्रवाल, मोहित गुप्ता, किशन कन्हैया सक्सेना, जितेन्द्र वर्मा,दीपक राठौर आदि लोग मौजूद रहे|