लुटेरों ने दिन दहाड़े रिटायर्ड शिक्षक से 30 हजार लूटे

Uncategorized

फर्रुखाबादः थाना शमशाबाद क्षेत्र के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से रुपये निकाल कर निकल रहे ग्राम भुलभुलापुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक से 30 हजार रुपये बैंक के सामने से ही लूट लिये। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते लुटेरे बाइक पर सवार हो भाग गये।

शमशाबाद के लुटेरों का पुराना पैसा खत्म होते ही उन्होंने फिर अपनी हरकतों को दोहराना शुरू कर दिया है। बीते 22 फरवरी को शमशाबाद के सावनटोला निवासी तम्बाकू व्यवसायी आनंद प्रकाश चौबे घर रात में पुलिस के आस पास होने के अहसास के बावजूद भी घर वालों को बंधक बनाकर लाखों के जेबर व नगदी लूट ले गये थे। अभी पुलिस इस मामले पर मक्खियां ही मार रही थी कि आज तो दिन दहाड़े लुटेरों ने शिक्षक के साथ लूट की घटना को अंजाम दे डाला।
ग्राम भुलभुलापुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामऔतार आज सुबह शमशाबाद स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से रुपये निकालने पहुंचे। बैंक से उन्होंने 30 हजार रुपये निकालकर अपने झोले में रख लिये। झोला हाथ में लेकर जैसे ही बैंक के बाहर निकले लुटेरों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया। रामऔतार चीख पुकार करने लगे।

जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते लुटेरे बाइक पर सवार हो भाग गये। सरे बाजार हुई लूट की घटना से बैंक में आये अन्य उपभोक्ताओं में भी भय व्याप्त हो गया। वहीं क्षेत्र के लोगों ने पुलिस पर उंगली उठाना शुरू कर दी है।