अपहरण के नाम पर मासूम की बाल नौटंकी

Uncategorized

shivam1फर्रुखाबाद : पड़ोसी जनपद कन्नौज के ग्राम बरहौली निवासी 10 वर्षीय शिवम शर्मा पुत्र रामभरोसे शर्मा ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यलय पंहुचकर रो-रो कर अपने अपहरण की कहानी सूना दी| जिसको बाद में पुलिस ने फर्जी बताया|

शिवम ने पुलिस को बताया कि उसकी मां बचपन में ही बड़े भाई कमलेश, मुन्नालाल व मिलन को साथ लेकर उसे छोड़कर दिल्ली में रह रही है। वह घर में अकेले रहता है। सुबह वह घर में सो रहा था। इसी बीच उसके दो लोग आये और उसके मुंह पर रूमाल डाल दिया। होश आने पर वह कार में था। रास्ते में किसी जगह कार रुकी। चालक व उसका साथी होटल पर खाना खाने लगे। इसी बीच वह कार से उतरकर भाग आया। शिवम की कहानी सुन लोग उसे पुलिस कार्यालय लाकर एएसपी से मिलवाया।उन्होंने जाँच के आदेश दरोगा सुरेश कुमार को दिये|

जाँच में मासूम की कहानी झूठ निकली जिसे बाद पुलिस ने उसे शहर कोतवाली के गांव पपियापुर निवासी उसके फूफा दिनेश कुमार शर्मा के सुपुर्द कर दिया गया।