फर्रुखाबाद:सर्राफा व्यापारी की एक जुटता कितनी है यह तो कुछ वर्षो पहले हुई हडताल में जेएनआई के स्टिंग आपरेशन में ही खुलासा हुआ था| उसी याद को सर्राफा व्यापारियों ने एक बार फिर से ताजा कर दिया| एक तरफ व्यापारी नेता दुकाने बंद कराते रहे तो वही कई दुकानदार संगठन को दर किनार कर अपना व्यापार करते दिखायी दिये|
श्री सर्राफा कमेटी के जिलाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के नेतृत्व में कई कई सर्राफा व्यापारी दुकानों को बंदकराते रहे उसके निवेदन को दरकिनार कर कुछ दुकानों पर ग्राहक खरीददारी करते नगर आये| ददुआ कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सर्राफा व्यापारियों पर एक लाख रुपये के जेबर बिक्री पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है| ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति जब खारिदारी करने आता है तो उसके पास पेन कार्ड नही होता है| आज के भाव के अनुसार एक लाख का सोना मात्र 37 ग्राम ही आता है| जिसके चलते एक दिवसीय बाजार बंदी की गयी| नेहरू रोड पर धरनादेनें के बाद नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा गया|
इस दौरान दीपक अग्रवाल, गोपाल वर्मा, श्री सर्राफा कमेटी के नगर अध्यक्ष मनोज रस्तोगी, त्रजिव शुक्ला समीर अहमद, राकेश कुमारत, पुरुषोतम अग्रवाल, चन्द्र किशोर वर्मा मोहित अग्रवाल, अमर वर्मा आदि लोग मौजद रहे|