ब्रेकिंग न्यूज:डीसीएम चालक को लूटा

Uncategorized

LUUT RUKUM SINGHफर्रुखाबाद:डीसीएम में कपड़ा भरकर दिल्ली जा रहे चालक को कुछ बाइक सबार लोगो ने मारपीट कर लूट लिया| घटना स्थल पर पुलिस पंहुची|
शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई स्थित बजरंग ट्रांसफोर्ट से डीसीएम लोड कर दिल्ली जा रहे चालक रुकुम सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी सुल्तानपुर नवादा मैनपुरी ने बताया की वह मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ढीलावल तिराहे के निकट सामने से आ रहे दो मोटर साईकिल सबार लोगो ने उसे रोक लिया| जिसमे से एक बाइक पर दो बैठे थे जबकि एक पर केबल एक ही युवक बैठा था|
बाइक खड़ी करने के बाद उन्होंने चालक रुकुम सिंह के साथ जमकर मारपीट कर दी| उसका मोबाइल व 7000 हजार रुपये भी लूट लिये| घटना के बाद दोनों बाइक सबार कायमगंज की तरफ भाग गये| घटना की सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|