कपड़े की गोदाम में लगी आग ने लाखों के सामान को किया राख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के लिंजीगंज स्थित न्यू कानपुर फर्रुखाबाद गुड्स कैरियर की कपडे की गोदाम में आग लग जाने से लाखों रुपये कीमती कपड़ा राख हो गया| फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी हुयी हैं|

मोहल्ला बजरिया हरिलाल निवासी संतोष अग्निहोत्री के पुत्र दीपक की स्पोर्ट्स के कपडे की दुकान व गोदाम लिंजीगंज में स्थित है| दीपक ने बताया कि हमारे यहाँ सूरत व आंध्र प्रदेश से कपड़ा आता है और छपाई के बाद यह कपड़ा वापस भेज दिया जाता है| आज सुबह करीब ९:३० बजे अज्ञात परस्थितियों में आग लग जाने के कारण गोदाम में रखा हुआ लाखों रुपये कीमती कपड़ा जलकर राख हो गया|

आग लग जाने की सूचना कोतवाल कालूराम दोहरे को दी गयी| तत्पश्चात फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुँची जिसने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पानी खत्म हो जाने के बाद आसपास के लोगों ने जनरेटर चलाकर पानी की सप्लाई की लेकिन जनरेटर भी धोखा दे गया| लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका| वहीं गोदाम के दूसरे गेट से कपड़ों के गठरियों को बाहर निकला कर रखा जा रहा है|

गोदाम में लगी आग को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी| जिसको जो बन पडा वह आग पर काबू पाने के लिए हनथ-पैर मारने लगा| लेकिन आग पर काबू न पाटा देख जेसीबी मशीन द्वारा गोदाम के अन्दर जल रहे कपडे को बाहर निकाला गया| खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं|