प्रधान व रोजगार सेवक करेंगे ग्रामीण पेयजल की जांच

Uncategorized

FARRUKHABAD : विकासखण्ड बढ़पुर सभागार में आयोजित की गयी गोष्ठी में प्रधानों, रोजगार सेवकों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ग्रामीण क्षेत्रों के neelam dubey - je suneel verma v n shriwastavपेयजल की गुणवत्ता जांचने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पेयजल से सम्बंधित जांचों व उसमें होने वाली बीमारियों के विषय में जानकारी दी गयी।

[bannergarden id=”11″]

बढ़पुर विकास खण्ड अधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बुलायी गयी प्रधानों, आशा कार्यकत्रियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, रोजगार सेवकों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें नलकूप विभाग के जूनियर इंजीनियर सुनील वर्मा व बीएन श्रीवास्तव ने पानी की आठ तरीके से पैरामीटर द्वारा जांच किये जाने की जानकारी दी। जिसमें टर्बिडिटी, पीएच का परीक्षण, क्लोराइड परीक्षण, हार्डनेस का परीक्षण, आयरन का परीक्षण, नाइट्रेट, फ्लोराइड व अवशेष क्लोरीन का परीक्षण किया जायेगा। तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद प्रधान, रोजगार सेवक व एक विज्ञान के छात्र द्वारा 15 दिनों तक गांवों के हैन्डपम्पों में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल परीक्षण किया जायेगा। जिसके लिए उन्हें जल परीक्षण किट भी मुहैया करायी गयी है। जल परीक्षण किट में 100 जल नमूनों की जांच के लिए रसायन दिया गया है। परीक्षण के बाद प्रधानों को ग्राम जल गुणवत्ता का प्रतिवेदन फार्म भरकर जांच के परिणामों को शासन को भेजना होगा।
[bannergarden id=”8″]