बंधक बनाकर बालक से कुकर्म

Uncategorized

REEPफर्रुखाबाद: मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के हैवतपुर गढि़या काशीराम कालोनी निवासी एक महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया से मुलाक़ात कर अपने मासूम पुत्र के साथ जबरन बंधक बनाकर कुकर्म करने की शिकायत की| जिस पर एएसपी के आदेश पर तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज हो सका|
महिला ने बुधवार को एएसपी को बताया कि 14 अप्रैल को उनका 6 वर्षीय पुत्र घर से मूंगफली लेने दुकान पर गया। जब उसकी तलाश शुरू की तो टेंपो चालक करन निवासी ब्लाक नंबर एक के मकान से उसके बेटे के रोने की आबाज आ रही थी| जब उसने करन से दरबाजा खोलने के लिये कहा तो उसने गानों की आवाज तेज कर दी| काफी देर के बाद करन ने दरवाजा खोला तो उसका मासूम बेटा रोता हुआ गम्भीर हालत में बाहर निकला| , बच्चे ने बताया कि उसके साथ करन ने गलत काम किया है।एएसपी ने थानाध्यक्ष को तलब कर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है|

,