मुकदमों की लंबित पड़ी विवेचनाओं को शीघ्र निबटायें: एएसपी

Uncategorized

FARRUKHABAD : नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया ने पुलिस के अधीनस्थ अधिकारियों व दरोगाओं से परिचय किया। परिचय के दौरान एएसपी ने क्राइमब्रांच व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि मुकदमों की लंबित पड़ी विवेचनाओं को शीघ्र निबटायें। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा।ASP - RAMBHAVAN CHAURASIYA

श्री चौरसिया ने गुरुवार को अपने कार्यालय में बैठकर जनपद के अपराध की हकीकत जानी। इस दौरान उन्होंने क्राइमब्रांच टीम से संगीन अपराधों की लंबित पड़ी विवेचनाओं की सूची तलब की। एएसपी ने कहा कि सभी मुकदमों की तत्काल जांच पूरी की जाये। कार्य में ढिलाई किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जायेगी।
[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]
उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जनता को जल्द से जल्द न्याय मिले और सभी थानों में उन्होंने सूचित किया कि जिन मुकदमों में चार्जसीट लगाना बाकी है उन्हें तत्काल चार्ज पर लगाकर कोर्ट में पेश किया जाये। ताकि कोर्ट में लंबित मुकदमों में आसानी से सुनवाई शुरू की जा सके। जनता को हर हाल में जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाये, यही हम सभी का प्रयास होना चाहिए।