थानाध्यक्ष राघवन सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप, विवेचना बदलवाने की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में अपराध यूं ही नहीं बढ़ रहे हैं, अपराध व झगड़ों के बढ़ने की मुख्य बजह पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही न करना भी बना हुआ है। जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम झसी के कुछ पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र सौंपकर थानाध्यक्ष राघवन सिंह पर दूसरे पक्ष से रिश्वत लेकर मदद करने का आरोप लगाया है वहीं उन्होंने बलात्कार की रिपोर्ट की जांच किसी और अधिकारी से कराये जाने की मांग की है।grameen

थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम झसी निवासी राजकुमारी पत्नी राजेन्द्र, सुधा देवी पत्नी परशुराम व आशा देवी पत्नी हरपाल ने पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार को प्रार्थनापत्र सौंपकर कहा है कि गांव के हरिश्चन्द्र ने मुकदमें में गवाही देने की खुन्नस वश परशुराम, आशाराम, गुरुदेव पुत्र राजेन्द्र, राजेन्द्र के साढू हरपाल पुत्र शान्ताराम के विरुद्व अपनी पुत्री से बलात्कार करने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसमें जहानगंज थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने रिश्वत लेकर हरिश्चन्द्र की मदद कर रहे हैं। मुकदमें की विवेचना निश्पक्ष नहीं कर रहे हैं। विदिता हो कि हरिश्चन्द्र ने अपनी पुत्री से बलात्कार करने की रिपोर्ट दो सगे भाइयों व मौसा के खिलाफ लिखायी गयी है। दो सगे भाई व मौसा मिलकर किसी भी लड़की का बलात्कार नहीं करेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पीड़ितों ने मांग की कि निष्पक्ष जांच कराये जाने के लिए थानाध्यक्ष राघवन सिंह से जांच बदलवाकर किसी और अधिकारी से करवायी जाये। जिससे उन्हें न्याय मिल सके।