डीआईजी की मौजूदगी में लूट

Uncategorized

luutफर्रुखाबाद :(मोहम्मदाबाद)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला दलजीत सिंह निवासी मुकेश यादव उस समय लूट का शिकार हो गए जब खुद डीआईजी कोतवाली का निरीक्षण कर रहे थे| घटना होने से पुलिस सकते में है|

पीड़ित मुकेश डीआईजी नीलाब्जा चौधरी के जाने के बाद कोतवाली पंहुचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी| मुकेश ने बताया की वह गांव माडल शंकरपुर के निकट टेंपो के इंतजार में सड़क किनारे खड़ा था| तभी अचानक नवाबगंज के गांव डुडियापुर निवासी व्यक्ति और उसके ऊपर तमंचा तान दिया|

तमंचे के बल पर उसने जेब में रखे 20 हजार रुपये लूट लिये| जब उसने रुपया देने से मना किया तो उसने कई हबाई फायर किये| प्रभारी निरीक्षक केबी सिंह ने मुकेश को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।