लगे पोस्टर, ‘1 अप्रैल केजरीवाल दिवस की बधाई’

Uncategorized

aprilfoolनई दिल्ली:अप्रैल महीने की पहली तारीख को मूर्ख दिवस के तौर पर मनाया जाता है लेकिन, इस बार दिल्ली की सड़कों पर लगे पोस्टर्स ने नए विवाद को पैदा दे दिया है। इन पोस्टर्स में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा गया है और एक अप्रैल को ‘केजरीवाल दिवस’ बताया जा रहा है।

इन पोस्टर्स को लगाने वाला भगत सिंह क्रांति सेना है। मंगलवार की देर रात लगाए गए इन पोस्टर्स में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है, जिसके साथ लिखा गया है, आप सभी दिल्लीवासियों को एक अप्रैल केजरीवाल दिवस की हार्दिक बधाई।

पोस्टर में केजरीवाल की जो तस्वीर लगी है, उसमें वह राजघाट पर बैठे हैं। ये वही तस्वीर है, जब एक रैली के दौरान केजरीवाल को दिल्ली में थप्पड़ मारा गया था और जिसके बाद वह राजघाट पर जाकर मौन बैठे थे।

भगत सिंह क्रांति सेना की ओर से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर ये पहला हमला नहीं है। इससे पहले कश्मीर मुद्दे पर प्रशांत भूषण के जनमत संग्रह वाले बयान पर जिस शख्स ने भूषण के ऑफिस में घुसकर उनसे मारपीट की थी, वह भी भगत सिंह क्रांति सेना से ही ताल्लुक रखता है।