फांसी की सजा सुनते ही रो पड़ा हत्यारा कोरी

Uncategorized

koriफर्रुखाबाद: आज कोतवाल राजकुमार सिंह की हत्या किये जाने के मामले में फैसला होना था| जिसके लिये आरोपी कोरी को सुबह तकरीबन 11 बजे ही अदालत परिषर में लाया गया| शाम को जब जिला जज ने फैसला सुनाया तो कोरी मौत की सजा सुनते ही रो पड़ा कोरी|

जिलाजज राजन चौधरी की तरफ अपराधी कोरी की निगाहे लगी हुई थी| वह उनके द्वारा सुनाये जाने वाले फैसले को सुनने के लिये बेताब दिखायी दिया| जब अदालत ने फैसला सुनाया तो अपराधी पप्पू कोरी रो पड़ा| जिला जज ने फैसला सुनाये जाने के बाद की अदालत की कार्यवाही खत्म कर दी| कोरी ने मिडिया को कुछ भी कहने से इंकार कर दिया| लेकिन उसकी आँखों में आंसू देखे जा सकते थे| इससे यहब साफ जाहिर हो रहा thaa की उसको अफ़सोस हो रहा है|